माँ - अनिल शर्मा

माँ: अनिल शर्मा की मातृ दिवस स्पेशल हिंदी कविता

Mother is the most lovable and adorable person. No love can exceed or even match the love of a mother for her child. She is the best trainer and guide of her child, no less than God, always the first person whom we think of in our happy and not so happy times. She has been blessed with the power to nurture a complete life in her womb with intense love and care.

वह मेरी बदसलूकी में भी मुझे दुआ देती है,
आगोश में ले कर सब गम भुला देती है।

यूं लगता है जैसे जन्नत से आ रही हो खुशबु
जब वह अपने पलू से मुझे हवा देती है।

मैं अगर करूँ अनजाने में भी कोई गलती,
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है।

क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता माँ का,
वीरान घर को भी जन्नत बना देती है।

माँ के बाद मेरा कौन सहारा है,
ये ही सोच मुझे कभी-कभी रुला देती है…।

प्रो. अनिल शर्मा

आपको प्रो. अनिल शर्मा जी की यह कविता “माँ” कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

Durga Puja Greetings

Second Day of Durga Puja: Raj Nandy

Second Day of Durga Puja: Durga Ashtami or Maha Ashtami is one of the most …