माँ शेरांवालिये – देव कोहली

जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी

दर्द जो होंदे दर्द मिटान्दिया माँ चिंता की भुलान्दिया
माँ शेरवांलिये तेरा शेर आ गया
अपने खून से नहलाने तेरा बेटा आ गया
माँ शेरवांलिये तेरा शेर आ गया
अपने खून से नहलाने तेरा बेटा आ गया

माँ शेरां वालिये माँ जोतां वालिये
माँ मेहरां वालिये माँ लाटां वालिये

मुझे मिला तेरा संग मैं तो हो गया हूँ दंग
उठी ऐसी तरंग चढ़ा भक्ति का रंग
कहे मन की उमंग दिल हुआ है मलंग
झूमे मेरा अंग अंग मुझे दिया तूने रंग
जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी

माता तेरी चिठ्ठी आ गयी है प्यार दी
माता तेरी चिठ्ठी आ गयी है प्यार दी
जींद मेरी आई है छलांग मार्दी
जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी

देखा जो तुझे देखता ही रह गया
देखा जो तुझे देखता ही रह गया
मेरा हल ये मैं तेरे पैरी पय गया
भेंट चढाने तेरा बेटा आ गया
अपने खून से नहलाने तेरा बेटा आ गया
माँ शेरवांलिये तेरा शेर आ गया
अपने खून से नहलाने तेरा बेटा आ गया
माँ शेरां वालिये माँ जोतां वालिये
माँ मेहरां वालिये माँ लाटां वालिये

तेरे बाजु है हज़ार तेरे बाजु तलवार
कई शुम्भ निशुम्भ तूने दिए संहार
तेरी शक्ति अपार सुन बेटे की पुकार
तेरी शरण में आया कर बड़ा मेरा पार
जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी

बिन मांगे पूरी की है तूने आरज़ू
बिन मांगे पूरी की है तूने आरज़ू
जहा देखूं आती है नजर मुझे तू
जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी

जान ये निछावर मैं तुझपे करदूं
जान ये निछावर मैं तुझपे करदूं
काम तेरे आ जाये मेरा ये लहू
क़र्ज़ चुकाने तेरा बेटा आ गया
अपने खून से नहलाने तेरा बेटा आ गया
माँ शेरवांलिये तेरा शेर आ गया
अपने खून से नहलाने तेरा बेटा आ गया
माँ शेरां वालिये माँ जोतां वालिये
माँ मेहरां वालिये माँ लाटां वालिये
जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी

∼ देव कोहली

चित्रपट : खिलाडियों का खिलाडी (१९९६)
गीतकार : देव कोहली
संगीतकार : अनु मलिक
गायक : सोनू निगम
सितारे : अक्षय कुमार, रवीना टंडन, रेखा, इन्दर कुमार

Check Also

National Safe Motherhood Day: Date, Theme, History, Significance

National Safe Motherhood Day: Date, Theme, History, Significance

National Safe Motherhood Day: Women have God’s gift to give birth to a child. In …