मान जाओ – गगन गुप्ता ‘स्नेह’

Maan Jaoमुझे बहुत डर लगता है
तुम यूँ ही रूठ जाया न करो
कितना तड़पाता है ये मुझको
ऐसे दूर जाया न करो।

ऐसे ही मैं कुछ कह देता हूँ
दिल पर तुम लगाया न करो
स्नेह तो मैं भी करता हूँ
फिर भी, ……चलो अब छोड़ो
……… बस अब मान जाओ।

∼ गगन गुप्ता ‘स्नेह’

Check Also

Phule: 2025 Bollywood Biopic Drama Film, Trailer, Review

Phule: 2025 Bollywood Biopic Drama Film, Trailer, Review

Movie Name: Phule Directed by: Ananth Mahadevan Starring: Pratik Gandhi, Patralekha, Alexx O’Nell, Sushil Pandey …