मदारी आया

मदारी आया

मदारी आयादेखो, एक मदारी आया,
संग में अपने बन्दर लाया।

डम-डम डमरू बजा रहा है,
बन्दर को वह नचा रहा है।

चली बन्दरिया देकर ताने,
बन्दर उसको लगा मनाने।

दोनों ने मिल रंग जमाया,
अपना-अपना नाच दिखाया।

Check Also

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर, कैसे होती है गणना… …