मेंढक मामा खेल खेलते – श्री प्रसाद

Frog Poemsमेंढक मामा खेल खेलते,
उछल-उछल कर पानी में।

कभी किसी को धक्का देते,
होते जब शैतानी में।

तभी मेंढकी डांट पिलाती,
कहती “माफ़ी माँगो जी”।

“धक्का दिया किया ऊधम क्यों?
दूर यहाँ से भागो जी।”

मेंढक मामा रोने लगते,
मिलती उनको माफ़ी तब।

उन्हें मेंढकी चुप करने को,
तुरंत खिलाती टॉफी तब।

∼ श्री प्रसाद

Check Also

सूर्य उपासना का 4 दिन का अनुष्ठान: क्यों होता है छठ, क्या हैं इसके तात्पर्य

सूर्य उपासना का 4 दिन का अनुष्ठान: क्यों होता है छठ, क्या हैं इसके तात्पर्य

नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ सूर्य उपासना का 4 दिन का अनुष्ठान: विस्तार से जानिए …