नाच भालू नाच

Bear Danceभालू वाला आया , साथ में भालू लाया।
नाच भालू नाच, नाच भालू नाच।

भालू वाले ने डुगडुगी बजाई,
सुनके ये आवाज बच्चों की भीड़ आयी।

सब बच्चों ने मिलकर देखो एक आवाज,
नाच भालू नाच, नाच भालू नाच – ४

दोनों हाथ उठा के अरे कमर को मटका के,
दोनों हाथ उठा के अरे कमर को मटका के।

तू जो अच्छा नाच दिखाए, तो मिलेगा पैसा,
नाच भालू नाच, नाच भालू नाच – ४

Check Also

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर

अर्ध कुंभ, कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ: जानिए क्या है अंतर, कैसे होती है गणना… …