शगुन में भी दिया जाता है।
कच्चे हरे नारियल का पानी,
पी कर मन तृप्त हो जाता है।
कच्चे नारियल की मीठी गिरी,
बड़े शौंक से सब चबाते है।
सूखे नारियल की गिरी से,
अनेक व्यंजन बनाए जाते हैं।
सूखे मेवों की श्रेणी में नारियल,
का भी नाम आता है।
नारियल का तेल तलने-पकाने,
बालों में लगाने के काम आता है।
नारियल के छिल्के और जटा से,
अनेक वस्तुऍ बनाई जाती हैं।
नारियल के पेड़ की हर एक उपज,
किसी न किसी उपयोग में लाई जाती है।