Javed Akhtar's Melodious Devotional Bhajan ओ पालनहारे

Javed Akhtar’s Melodious Devotional Bhajan ओ पालनहारे

Dive into a world of tranquility with this beautiful composition by A.R. Rahman, Udit Narayan & Lata Mangeshkar, their flawless vocals have transformed this melodious devotional masterpiece and taken it to a whole new level.

Krishan Bagwanओ पालनहारे, निर्गुण और न्यारे
तुमरे बिन हमरा कौनो नाहीं…
हमरी उलझन सुलझाओ भगवन
तुमरे बिन हमरा कौनो नाहीं…

तुम्ही हमका हो संभाले
तुम्ही हमरे रखवाले
तुमरे बिन हमरा कौनो नाहीं…
चन्दा मैं तुम ही तो भरे हो चांदनी
सूरज मैं उजाला तुम ही से
यह गगन हैं मगन, तुम ही तो दिए इसे तारे
भगवन, यह जीवन तुम ही न सवारोगे
तो क्या कोई सवारे
ओ पालनहारे…

जो सुनो तो कहे प्रभुजी हमरी है विनती
दुखी जन को धीरज दो
हारे नही वो कभी दुखसे
तुम निर्बल को रक्षा दो
रहें पाए निर्बल सुख से
भक्ति दो शक्ति दो
जग के जो स्वामी हो, इतनी तो अरज सुनो
हैं पथ मैं अंधियारे
देदो वरदान मैं उजियारे
ओ पालनहारे…

∼ जावेद अख्तर

चित्रपट : लगान (२००१)
निर्माता : आमिर खान, मंसूर  खान
निर्देशक : आशुतोष  गोवारिकर
लेखक : के. पी. सिंह
गीतकार : जावेद अख्तर
संगीतकार : ए. आर. रहमान
गायक : लता मंगेशकर, उदित नारायण, साधना सरगम
सितारे : आमिर खान, ग्रेसी  सिंह, रेचल शेली, पॉल ब्लैकथॉर्न

Check Also

Blue Christmas Day: Date, History, Significance, Observance, Facts

Blue Christmas Day: Date, History, Significance, Observance, Facts

Blue Christmas: Blue Christmas in the Western Christian tradition, is a day in the Advent …