रिश्ते: ओमप्रकाश बजाज
एक अलग नाम दिया जाता है।
जिससे हर संबंध सबको
भली-भांति स्पष्ट हो जाता है।
चाचा, चाची, ताया, ताई,
मामा, मामी, मौसा, मौसी।
नाना, नानी, दादा, दादी,
फूफा, फूफी (बुआ) तथा
साला, सलहज, साढू, साली,
जेठ, जेठानी, देवर, देवरानी,
सूची लम्बी से लम्बी होती जाएगी
पर रिश्तों में कमी न आएगी।
~ ओमप्रकाश बजाज
यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!