जमाने के साथ: ओमप्रकाश बजाज
जरूरी है समझदारी है।
वरना पिछड़ जाने का,
खतरा बहुत भारी है।
आज का युग इलैक्ट्रोनिक,
उपकरणों के प्रयोग का है।
कम्प्यूटर लैपटॉप मोबाइल,
‘आन-लाइन’ उपयोग का हैं।
वाटस-एप फेसबुक ट्विटर,
से काफी सुविधा हो जाती है।
सम्प्रेषण संपर्क, बातचीत,
पलक झपकते हो जाती है।
इनको सीखने इस्तेमाल में,
टालमटोल न करना, देर न लगाना।
पिछड़ जाने का जोखिम,
हरगिज-हरगिज न उठाना।
~ ओमप्रकाश बजाज
यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!