बिन आलू सब सूना!: ओमप्रकाश बजाज
समोसा, आलू बड़ा कैसे बनता?
आलू परांठे बन नहीं पाते,
पूरी-आलू हम कैसे खाते।
आलू की चाट कहां से आती,
सब्जी बिना आलू कैसे बन पाती?
विदेश से सदियों पहले आया,
पूरे देश ने इसे अपनाया।
खानपान का आवश्यक यह अंग,
कुछ भी मिला लो इसके संग।
बच्चों-बूढ़ों सब को भाता,
हर रूप में यह प्रयोग में आता।
~ ओमप्रकाश बजाज
यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!