ओमप्रकाश बजाज की बाल-कविताओं का संग्रह

बाल-कविताओं का संग्रह: ओमप्रकाश बजाज

लेट लतीफ: ओमप्रकाश बजाज

समय पर अपना काम निपटाओ,
लेट लतीफ न तुम कहलाओ।

काम कभी टालते न जाओ,
छुटकारा इस आदत से पाओ।

काम के प्रति उत्साह दिखाओ,
लगनपूर्वक फिर उसमें जुट जाओ।

काम भी पूजा कहलाता है,
काम को ही अपना ध्येय बनाओ।

काम में रूचि जो नहीं दिखाते,
कामचोर हैं वह कहलाते।

ओमप्रकाश बजाज

आपको ओमप्रकाश बजाज जी की यह कविता “लेट लतीफ” कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

मां के हाथ का खाना: हिंदी बाल-कविता माँ के खाने के बारे में

मां के हाथ का खाना: हिंदी बाल-कविता माँ के खाने के बारे में

मां के हाथ का खाना कितना स्वादिष्ट होता है, यह तो हम सभी जानते हैंं। …