ओमप्रकाश बजाज की बाल-कविताओं का संग्रह

बाल-कविताओं का संग्रह: ओमप्रकाश बजाज

परांठा: ओमप्रकाश बजाज

फुलका, रोटी, पूरी, परांठा हम सब खाते हैं,
परांठे में बहुत लोग अधिक रूचि दिखाते हैं।

लोग परांठा अक्सर नाश्ते में लेते हैं,
साथ में मक्खन और लस्सी भी लेते हैं।

परांठा सादा भी घी चुपड़ कर बनाते हैं,
किंतु भखां परांठे ही अक्सर खाए जाते हैं।

मेथी, मुली, गोभी, आलू, पनीर आदि भर कर,
घी में सेंक कर परांठे बनाए जाते हैं।

यात्रा में रास्ते के लिए परांठे ले लिए जाते हैं,
जो सूखी सब्जी या आचार से खाए जाते हैं।

अब तो सड़क मार्ग से जाने वाले यात्री भी,
राते के ढाबों पर परांठे ही बनवाते हैं।

ओमप्रकाश बजाज

A paratha is a flatbread that originated in the Indian subcontinent. It is still prevalent throughout Pakistan, India, Nepal and Burma, where wheat is grown and is the traditional staple of the area.

आपको “ओमप्रकाश बजाज” जी की यह कविता “परांठा” कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

मां के हाथ का खाना: हिंदी बाल-कविता माँ के खाने के बारे में

मां के हाथ का खाना: हिंदी बाल-कविता माँ के खाने के बारे में

मां के हाथ का खाना कितना स्वादिष्ट होता है, यह तो हम सभी जानते हैंं। …