परांठा: ओमप्रकाश बजाज
परांठे में बहुत लोग अधिक रूचि दिखाते हैं।
लोग परांठा अक्सर नाश्ते में लेते हैं,
साथ में मक्खन और लस्सी भी लेते हैं।
परांठा सादा भी घी चुपड़ कर बनाते हैं,
किंतु भखां परांठे ही अक्सर खाए जाते हैं।
मेथी, मुली, गोभी, आलू, पनीर आदि भर कर,
घी में सेंक कर परांठे बनाए जाते हैं।
यात्रा में रास्ते के लिए परांठे ले लिए जाते हैं,
जो सूखी सब्जी या आचार से खाए जाते हैं।
अब तो सड़क मार्ग से जाने वाले यात्री भी,
राते के ढाबों पर परांठे ही बनवाते हैं।
~ ओमप्रकाश बजाज
आपको “ओमप्रकाश बजाज” जी की यह कविता “परांठा” कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।
यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!