ओमप्रकाश बजाज की बाल-कविताओं का संग्रह

बाल-कविताओं का संग्रह: ओमप्रकाश बजाज

मूंगफली: ओमप्रकाश बजाज

ठंड का मौसम आ गया है,
मूंगफली खाने का मौका है।

मूंगफली प्रोटीन से भरी है,
इसे खाने से कई रोग दूर होते है,
शरीर को ऊर्जा भी मिलती है।

पाचन शक्ति को भी बढ़ती है,
फेफड़ों को मजबूत करती है।

कोलैस्ट्रॉल लैवल कम होता है,
त्वचा खूबसूरत बनी रहती है।

ओमप्रकाश बजाज

मूंगफली क्यों खाएं – मूंगफली (पीनट) सेहत का खजाना है। इसमें प्रोटीन की मात्रा बहुत ज्यादा पाई जाती है। 100 ग्राम कच्ची मूंगफली में 1 लीटर मिल्क के बराबर प्रोटीन पाया जाता है। मूंगफली में प्रोटीन की मात्रा 25% से ज्यादा होती है। साथ ही मूँगफली पाचन शक्ति बढ़ाने में भी उपयोगी है। 250 ग्राम भूनी मूंगफली में जितनी मात्रा में खनिज और विटामिन पाए जाते हैं, वो 250 ग्राम मीट से भी नहीं मिलते हैं। इसके अलावा, मूंगफली का तेल खाने में उपयोग करने से आपकी बॉडी के कीटाणु कम होते हैं।

आपको “ओमप्रकाश बजाज” जी की यह कविता “मूंगफली” कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

मां के हाथ का खाना: हिंदी बाल-कविता माँ के खाने के बारे में

मां के हाथ का खाना: हिंदी बाल-कविता माँ के खाने के बारे में

मां के हाथ का खाना कितना स्वादिष्ट होता है, यह तो हम सभी जानते हैंं। …