नया-पुराना: ओम प्रकाश बजाज
समय का पहिया घूमता जाता,
नए नए परिवर्तन लाता।
मन सेर छटांक हुए पुरानी बात,
रुपया आना पाई हुए बीता इतिहास।
सिक्कों ने भी बदले कई आकार,
कई तो हो गए चलन के बाहर।
लेना देना – नाप तौल दुरी इकाई,
दशमलव प्रणाली सब पर छाई।
मोबाइल फ़ोन का देखो चमत्कार,
संचार क्रांति का खुल गया द्वार।
∼ ओम प्रकाश बजाज
यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!