हाथी: ओमप्रकाश बजाज
हाथी का जीवनकाल 70 साल तक होता है।
हाथी लगभग 6 किलोमीटर प्रति घंटा चलता है,
हाथी लम्बे समय तक पानी में तैर सकता है।
हाथी का दिमाग सबसे बड़ा होता है,
हाथी एक दिन में 120 किलो भोजन खा जाता है,
हाथी की आखों की रोशनी बहुत कम होती है।
वह अपनी सूंड का प्रयोग अंधे की लकड़ी-सा करता है,
हथिनी हर 4 साल में एक बच्चे को जन्म देती है,
नवजात बच्चे का वजन 112 किलो तक होता है।
हाथी अपनी सूंड से 350 किलो वजन उठा लेता है,
वह एक बार में 8-9 लीटर पानी उसमें भर लेता है।
~ ओमप्रकाश बजाज
यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!