खिचड़ी: ओमप्रकाश बजाज
खिचड़ी घर में सब को भाती।
रोगी को डॉक्टर खाने को कहते,
हल्की गिजा वे इसे मानते।
घी और मसालों का छौंक लगा कर,
छोटे-बड़े सब शौक से खाते।
बीरबल की खिचड़ी पकाना कहलाती,
जब किसी काम में अधिक देर हो जाती।
घी खिचड़ी में ही तो रहा, तब कहा जाता,
जब घर का पैसा घर में ही रह जाता।
जब किसी विचार पर वाद-विवाद चलता,
खिचड़ी पकाना वह भी कहलाता।
आयु बढ़ाने पर कुछ बाल सफ़ेद हो जाते,
तो मिले-जुले बाल खिचड़ी बाल कहलाते।
~ ओमप्रकाश बजाज
यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!