ओमप्रकाश बजाज की बाल-कविताओं का संग्रह

बाल-कविताओं का संग्रह: ओमप्रकाश बजाज (भाग 2)

जोखिम: ओमप्रकाश बजाज

आग-पानी-बिजली को,
खेल न बनाओ।

इनसे खिलवाड़ करके,
बेकार में जोखिम न उठाओ।

खेल-खेल में धोखा हो जाता है।

नदी-तलाब में कभी भी,
गहरे पानी में न जाओ।

किसी के उकसाने पर भी,
दुस्साहस न दिखाओ।

जीवन अमूल्य है वरदान है,
इस बात को कभी न भुलाओ।

~ ओमप्रकाश बजाज

Check Also

English Poem about Thanksgiving: The Pumpkin

The Pumpkin: English Poem to read on Thanksgiving Day Festival

The Pumpkin: John Greenleaf Whittier uses grandiose language in “The Pumpkin” to describe, in the …