ओमप्रकाश बजाज की बाल-कविताओं का संग्रह

बाल-कविताओं का संग्रह: ओमप्रकाश बजाज (भाग 2)

क्रिकेट: ओमप्रकाश बजाज

अच्छा लगता है क्रिकेट खेलना,
तो खूब खेलो, अभ्यास करो।

जिला, प्रदेश, राष्ट्रिय स्तर के,
क्रिकेटर बनने का प्रयास करो।

किन्तु घर के बाहर गली में,
क्रिकेट खेलने से परहेज करो।

आने-जाने वाले राहगीरों को,
न किसी को चोट लगे और
न किसी खिड़की के कांच फूटें।

मैदान में अथवा पार्क में खुले में,
बिना किसी रोकटोक के खेलो।

अकारण किसी की नाराजगी,
तुम भला क्यों झेलो?

~ ओमप्रकाश बजाज

Check Also

मां के हाथ का खाना: हिंदी बाल-कविता माँ के खाने के बारे में

मां के हाथ का खाना: हिंदी बाल-कविता माँ के खाने के बारे में

मां के हाथ का खाना कितना स्वादिष्ट होता है, यह तो हम सभी जानते हैंं। …