पड़ोस - ऋतुराज

पड़ोस – ऋतुराज

कोयलों ने क्यों पसंद किया
हमारा ही पेड़?
बुलबुलें हर मौसम में
क्यों इसी पर बैठी रहती हैं?
क्यों गौरैयों के बच्चे हो रहे हैं
बेशुमार?
क्यों गिलहरी को इसपर से उतरकर
छत पर चक्कर काटना अच्छा लगता है?
क्यों गिरगिट सोया रहता है यहाँ?

शायद इन मुफ्त के किराएदारों को
हमारा पड़ोस अच्छा लगता है
वे देखते होंगे कि दो बूढ़े टिके हैं यहाँ।

आखिर इन दिनों में कोई खासियत तो होगी ही
जो इतनी वर्षों से
कुर्सियाँ डालकर बैठते रहे हैं पास­पास।

~ ऋतुराज

Check Also

Maha Kumbh 2025: हर 12 साल में ही क्यों होता है महाकुंभ का आयोजन

Maha Kumbh 2025: हर 12 साल में ही क्यों होता है महाकुंभ का आयोजन

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश में इन दिनों महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। …