आओ बच्चों हम भी इनको जानें।
तोता-मैना सबकी बोलें,
उल्लू न दिन में आँखें खोले।
उड़ने में है तीतर कमजोर,
झपटने में नहीं चील सा और।
भाईचारे का सतबहिनी में नाता,
पक्षियों का शिकारी बाज कहाता।
कोयल है सबसे सुन्दर है गाती,
गौरैया कौए से ढीठ है कहाती।
कबूतर है सबसे भोला-भाला,
भुजंगा सबकी रक्षा करने वाला।
सुंदरता में प्रथम बुलबुल है आती,
सच्ची–प्रेमी पंडुक है कहाती।
महलाठ सबसे बड़ा है चोर,
नृत्य-सम्राट है पक्षियों में मोर।