फागुनी संगीत में - डॉ. सरस्वती माथुर

फागुनी संगीत में – डॉ. सरस्वती माथुर

चलो मिल बटोर लाएँ
मौसम से बसन्त
फिर मिल कर समय गुज़ारें
पीले फूलों सूर्योदय की परछाई
Phaguni Sangeet Meinहवा की पदचापों में
चिडियों की चहचहाटों के साथ
फागुनी संगीत में फिर
तितलियों से
रंग और शब्द लेकर
हम गति बुनें
चलो मिल कर बटोर लाएँ।

मौसम से बसन्
और देखें दुबकी धूप
कैसे खिलते गुलाबों के ऊपर
पसर कर रोशनियों की
तस्वीरें उकेरती है
उन्हीं उकेरी तस्वीरों से
ओस क्रण चुने
चलो मिल कर बटोर लाएँ।

डॉ. सरस्वती माथुर

Check Also

Sagittarius Horoscope - धनु राशि

Sagittarius Weekly Horoscope May 2025: Anupam V Kapil

Sagittarius Weekly Horoscope May 2025: Sagittarius has the symbol of ‘The Archer’. The people born under …