Prabhudayal Shrivastav

बाल-कविताओं का संग्रह: प्रभुदयाल श्रीवास्तव

अच्छे दाम‌: प्रभुदयाल श्रीवास्तव

अच्छे दाम‌

खाली पेट,चाहता रोटी,
भरा पेट आराम।
किंतु बात यह सच है भाई,
हाथ चाहता काम।

लगे रहे अनवरत काम में,
उन्हें मिला है नाम।
श्रम के सीकर रंग बिरंगे,
बाकी काले श्याम।

मन में द्वेष भावना लेकर,
करो सड़क मत जाम।
पेड़ों की संख्या में क्या है,
मतलब तो है आम।

सही आंकलन भले बुरे का!
हमीं रहे नाकाम।
फल उसमें भी लगे रहे हैं,
क्यों खजूर बदनाम।

छोटे बड़े काम सब अच्छे,
रखो काम से काम।
श्रद्धा निष्ठा, कठिन परिश्रम,
देते अच्छे दाम।

~ प्रभुदयाल श्रीवास्तव

आपको “प्रभुदयाल श्रीवास्तव” जी की यह कविता “अच्छे दाम‌” कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

Weekly Numerology Prediction - साप्ताहिक अंक ज्योतिष

साप्ताहिक अंक ज्योतिष दिसंबर 2024: न्यूमरोलॉजिस्ट नंदिता पांडेय

साप्ताहिक अंक ज्योतिष 23 – 29 दिसंबर, 2024: अंकशास्त्र विद्या (Numerology) में अंकों का विशेष स्थान …