छोटी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बाल-कवितायेँ

छोटी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बाल-कविताएँ

बाल-कविताएँ की सूची

  1. इम्तिहान: नितिन शर्मा
  2. बेटी की मां से फरियाद: विजय कुमार अग्रवाल
  3. आसमान छू लेंगी: डॉ. कविता विकास
  4. आलू: ओम प्रकाश बजाज
  5. फूल: ओम प्रकाश बजाज
  6. पिता: संतोष शैलजा
  7. बेटी: संतोष शैलजा
  8. पतंगबाजी: जया मिश्रा
  9. मेहनत वाले: सुगन धीमान
  10. चिंटू मेरा अच्छा दोस्त: पूर्णिमा वर्मन
  11. एक गीत और कहो: पूर्णिमा वर्मन

बाल-कविताएँ [1] – इम्तिहान: नितिन शर्मा

इम्तिहान चालू हो गए बच्चों के
अब देर रात तक पढ़ते हैं,
भारी टैंशन पड़ गई सिर पर
न ही खेलते हैं न ही लड़ते हैं,

न खेलते हैं गेम फोन पर
न ही टी.वी. पर देखें डोरेमोन,
किताबों संग मारें माथा
रातों को लाइटें ऑन कर,

जो पढ़ा है पेपर में आए वही
बस यही रखते हैं आस बच्चे,
मैथ-इंगलिश से ऐसे डरते
होता है सांप जैसे कोई बड़ा,

गप्पें न चलनी पेपर में
जो याद किया वही लिखना होगा,
पंजाबी-हिंदी जैसे सब्जैक्ट
लगते हैं इन्हें बड़े ही नाइस,

तबियत बिगड़ जाए
जब भी पढनी पड़ जाए साइंस,
एग्जाम हॉल में बैठ कर बच्चे
भूल जाते हैं फिल्मी गीतों को,

प्रश्न पत्र जैसे ही मिलता
फटाफट भरते शीटों को,
जब इम्तिहान चालू हुए बच्चों के
अब देर रात तक पढ़ते हैं,

अब देर रात तक पढ़ते हैं,
टैंशन पड़ गई भारी सिर पर
न ही खेलते न ही लड़ते हैं।

~ नितिन शर्मा

Check Also

Hanuman - The Powerful

Hanuman: The Powerful – Poetry On Monkey God

Hanuman, also known as Maruti, Bajrangabali, and Anjaneya, is a deity in Hinduism, revered as …