प्यार की बात करो - शंभु शरण मंडल

प्यार की बात करो – शंभु शरण मंडल

जब कभी
इश्क प्यार की बात करो
न कभी
जीत हार की बात करो

दो घड़ी ये
मिलन की हमारे लिए
कीमती हैं
दीदार की बात करो

डर गए तो
गए इस जमाने से हम
अब चलो
आर पार की बात करो

संग मिल के सनम
खाई थी जो कसम
वक्त है इकरार का
बात करो

~ शंभु शरण मंडल

Check Also

खालिस्तानी दे रहे हिन्दुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी

खालिस्तानी दे रहे हिन्दुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी

मंदिरों पर हमले, खालिस्तानी दे रहे हिन्दुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी: ट्रूडो के हटने …