प्यारे बच्चे – गोविन्द भारद्वाज

नन्हे-नन्हे प्यारे बच्चे,
एक जैसे हैं सारे बच्चे।

मुखड़े-सबके हैं भोले-भाले,
देश के बच्चे बड़े मतवाले।
न्यारे जग में प्यारे बच्चे,
नन्हे-नन्हे प्यारे बच्चे॥

पौधे हैं ये फुलवारी के,
रंग-बिरंगी सब क्यारी के।
आँखों के सब तारे बच्चे,
नन्हे-नन्हे प्यारे बच्चे॥

एक राह के ये सब राही,
भारत वतन के हैं सिपाही।
सुन्दर हैं इकसारे बच्चे,
नन्हे-नन्हे प्यारे बच्चे॥

∼ गोविन्द भारद्वाज

Check Also

Weekly Numerology Prediction - साप्ताहिक अंक ज्योतिष

साप्ताहिक अंक ज्योतिष दिसंबर 2024: न्यूमरोलॉजिस्ट नंदिता पांडेय

साप्ताहिक अंक ज्योतिष 23 – 29 दिसंबर, 2024: अंकशास्त्र विद्या (Numerology) में अंकों का विशेष स्थान …