राधा कैसे ना जले - जावेद अख्तर

राधा कैसे ना जले: जावेद अख्तर हिंदी फ़िल्मी गीत

राधा कैसे ना जले: लगान

मधुबन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले
कभी मुस्काये, कभी च्छेदे, कभी बात करे
राधा कैसे ना जले, राधा कैसे ना जले
आग टन मॅन में लगे
राधा कैसे ना जले, राधा कैसे ना जले

मधुबन में भले कान्हा किसी गोपी से मिले
मॅन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले
किस लिए राधा जले, किस लिए राधा जले
बिना सोचे समझे
किस लिए राधा जले, किस लिए राधा जले

(ओ, गोपियाँ तारें हैं, चाँद है राधा
फिर क्यूँ है उसको बिस्वास आधा)

कान्हाजी का जो सदा इधर उधर ध्यान रहे
राधा बेचारी को फिर अपने पे क्या मान रहे
गोपियाँ आनी जानी हैं, राधा तो मॅन की रानी है
सांझ सखारे, जमना किनारे
राधा राधा ही कान्हा पुकारे

ओये होये, ओये होये
बाहों के हार जो डाले कोई कान्हा के गले
राधा कैसे ना जले, राधा कैसे ना जले
आग टन मॅन में लगे
राधा कैसे ना जले, राधा कैसे ना जले

मॅन में है राधे को कान्हा जो बसाए
तो कान्हा काहे को उससे ना बताए
प्रेम की अपनी अलग बोली, अलग भासा है
बात नैनों से हो कान्हा की यही आसा है

(कान्हा के यह जो नैना हैं
छ्चीने गोपियों के चाइना हैं)
मिली नज़रिया, हुई बावारिया
गोरी गोरी सी कोई गुज़ारिया

कान्हा का प्यार किसी गोपी के मॅन में जो पाले
किस लिए राधा जले, राधा जले, राधा जले
राधा कैसे ना जले
किस लिए राधा जले
राधा कैसे ना जले

किस लिए राधा जले, किस लिए राधा जले
राधा कैसे ना जले
किस लिए राधा जले, किस लिए राधा जले
राधा कैसे ना जले

∼ जावेद अख्तर

चित्रपट : लगान (२००१)
निर्माता : आमिर खान
निर्देशक : आशुतोष गोवारिकर
लेखक : के. पी. सक्सेना
गीतकार : जावेद अख्तर
संगीतकार : ए. आर. रहमान
गायक : आशा भोंसले, उदित नारायण, वैशाली सामंत
सितारे : आमिर खान, ग्रेसी सिंह

Plot Summary

The movie is set in the Victorian period of the British Raj and revolves around the peasants from a barren village who are oppressed by high taxes imposed by the British. When the peasants attempt to persuade the officers to reduce the taxes, the officers put forth a proposition to the peasants. One senior officer offers to cancel their taxes for three years if their village team beats him at cricket. After accepting his proposition, the villagers face the arduous task of learning the game and playing for a result that will change their village’s destiny.

Check Also

Diwali Diya: Hindu Culture & Tradition

Diwali Diya: Earthen Lamps For Diwali Decoration

Diwali Diya: Diya is a small earthen lamp primarily lit during Diwali, the festival of …