Anand Bakshi Devotional Song on Lord Rama राम जी की निकली सवारी

Anand Bakshi’s Lord Rama Devotional Song राम जी की निकली सवारी

हो सर पे मुकुट सजे मुख पे उजाला हाथ में धनुष गले में पुष्प माला
हम दास इनके ये स्वामी सबके अन्जान हम ये अन्तरयामी
शीश झुकाओ राम-गुन गाओ बोलो जय विष्णु के अवतारी

राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी
को: राम जी की निकली…
एक तरफ़ लक्ष्मण एक तरफ़ सीता बीच में जगत के पालनहारी
को: राम जी की निकली…

धीरे चला रथ ओ रथ वाले
तोहे ख़बर क्या ओ भोले-भाले
को: तोहे ख़बर क्या ओ भोले-भाले
इक बार देखो जी ना भरेगा
सौ बार देखो फिर जी करेगा
व्याकुल पड़े हैं कबसे खड़े हैं
को: व्याकुल पड़े हैं कबसे खड़े हैं
दर्शन के प्यासे सब नर-नारी
राम जी की निकली…
को: राम जी की निकली…

चौदह बरस का वनवास पाया
माता-पिता का वचन निभाया
को: माता-पिता का वचन निभाया
धोखे से हर ली रावण ने सीता
रावण को मारा लंका को जीता
को: रावण को मारा लंका को जीता
तब-तब ये आए -२
को: तब-तब ये आए -२
जब-जब दुनिया इनको पुकारी
राम जी की निकली…
एक तरफ़ लक्ष्मण…
को: राम जी की निकली…

आनंद बक्षी

चित्रपट : सरगम (१९७९)
निर्माता : एन. एन. सिप्पी
निर्देशक : के. विश्वनाथ
लेखक : जैनेन्द्र जैन, के. विश्वनाथ
गीतकार : आनंद बक्षी
संगीतकार : लक्ष्मीकांत – प्यारेलाल
गायक : मोहम्मद रफ़ी
सितारे : ऋषि कपूर, जयाप्रदा

Check Also

Weekly Numerology Prediction - साप्ताहिक अंक ज्योतिष

साप्ताहिक अंक ज्योतिष दिसंबर 2024: न्यूमरोलॉजिस्ट नंदिता पांडेय

साप्ताहिक अंक ज्योतिष 23 – 29 दिसंबर, 2024: अंकशास्त्र विद्या (Numerology) में अंकों का विशेष स्थान …