रंग-बिरंगे गुब्बारे

रंग-बिरंगे गुब्बारे

Rang Birange Gubbare

रंग-बिरंगे गुब्बारे,
लगते प्यारे प्यारे।

कोई लम्बा कोई गोल,
कोई मोटा जैसे ढोल।

गैस भरा उड़ जाता जो,
वापिस कभी न आता वो।

मम्मी पूरे घर में सजा दो,
ढेर गुब्बारे मुझे दिला दो।

Check Also

राजा और नेत्रहीन संत

राजा और नेत्रहीन संत: आदमी की पहचान – प्राचीन शिक्षाप्रद हिंदी कहानी

राजाओं-महाराजाओं को शिकार पर जाने और शिकार करने की आदत तो होती ही है। कई …