रुत अचानक बदल गई कैसे
मैंने घर फूँका था पड़ौसी का
झोपड़ी मेरी जल गई कैसे
जिस पे नीयत लगी हो मौसम की
सूखी टहनी वो फल गई कैसे
बात जो मुद्दतों से दिल में थी
आज मुँह से निकल गई कैसे
जिन्दगी पर बड़ा भरोसा था
जिन्दगी चाल चल गई कैसे
दोस्ती है चटान वादों की
मोम बन कर पिघल गई कैसे
चढ़ते सूरज को पूजता ही रहा
फिर जवानी यह ढल गई कैसे
आप रसिया हैं गीत के बेकल
आप के घर गज़ल गई कैसे!
~ बेकल उत्साही
यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!