बेटियाँ: मुस्कान दलाल
बेटा वंश है, बेटी अंश है।
बेटा आन है, बेटी शान है,
बेटा तन है, बेटी मन है।
बेटा मान है, बेटी गुमान है,
बेटा संस्कार है, बेटी संस्कृति है।
बेटा राग है, बेटी बाग है,
बेटा दवा है, बेटी दुआ है।
बेटा भाग्य है, बेटी विधाता है,
बेटा शब्द है, बेटी अर्थ है।
बेटा गीत है, बेटी संगीत है,
बेटा प्रेम है, बेटी पूजा है।
बेटा दिल है, बेटी धड़कन है।