Hindi Bal Kavita about Science Teacher साइंस टीचर

साइंस टीचर – आयुष डांगी

ये हैं हमारे साइंस के टीचर,
जिनमें हैं कई मेन फीचर।

ताकत उनकी इतनी सुपर,
चाहें तो उठा दें स्कूटर।

पढ़ना उनका है एक गुण,
न है उनमे कोई अवगुण।

साइंस में हैं वो हमारे लीडर,
प्रॉब्लम सोल्वे करें जैसे कम्प्यूटर।

हम न करें कभी उनकी निंदा,
दिखने में एकदम हैं गोविंदा।

आयुष डांगी [Class – 7th (B), Maria Assamvata Convent School, Kashipur]

आपको ‘आयुष डांगी’ की यह कविता ‘साइंस टीचर‘ कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

लाइफ ऑफ़ बैरिस्टर वीर विनायक दामोदर सावरकर

लाइफ ऑफ़ बैरिस्टर वीर विनायक दामोदर सावरकर

लाइफ ऑफ़ बैरिस्टर सावरकर: भारत माता के सर्वोत्तम पुत्रो में से एक वीर विनायक दामोदर …