Smoking Addiction Poem in Hindi धूम्रपान है दुर्व्यसन

धूम्रपान है दुर्व्यसन: धूम्रपान आदत पर विद्यार्थियों और बच्चों के लिए कविता

धूम्रपान है दुर्व्यसन, मुँह में लगती आग
स्वास्थ्य, सभ्यता, धन घटे, कर दो इसका त्याग।

बीड़ी-सिगरेट पीने से, दूषित होती वायु
छाती छननी सी बने, घट जाती है आयु।

रात-दिन मन पर लदी, तम्बाकू की याद
अन्न-पान से भी अधिक, करे धन-पैसा बरबाद।

कभी फफोले भी पड़ें, चिक जाता कभी अंग
छेद पड़ें पोशाक में, आग राख के संग।

जलती बीड़ी फेंक दीं, लगी कहीं पर आग
लाखों की संपदा जली, फूटे जम के भाग।

इधर नाश होने लगा, उधर घटा उत्पन्न
खेत हजारों फँस गये, मिला न उसमें अन्न।

तम्बाकू के खेत में, यदि पैदा हो अन्न
पेट हजारों के भरे, मन भी रहे प्रसन्न।

करे विधायक कार्य, यदि बीड़ी के मजदूर
तो झोंपड़ियों से महल, बन जायें भरपूर।

जीते जी क्यों दे रहे, अपने मुँह में आग
करो स्व-पर हित के लिए, धूम्रपान का त्याग।

दीपक भारतीय (पंतजलि योग समिति एवम युवा भारत स्वाभिमान, चरखी दादरी, भिवानी, हरियाणा)

आपको दीपक भारतीय यह कविता “धूम्रपान है दुर्व्यसन” कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

मां के हाथ का खाना: हिंदी बाल-कविता माँ के खाने के बारे में

मां के हाथ का खाना: हिंदी बाल-कविता माँ के खाने के बारे में

मां के हाथ का खाना कितना स्वादिष्ट होता है, यह तो हम सभी जानते हैंं। …