सुबह सुबह से ही रोजाना - प्रभुदयाल श्रीवास्तव

सुबह सुबह से ही रोजाना – प्रभुदयाल श्रीवास्तव

हार्न‌ बजाकर बस का आना,
सुबह सुबह से ही रोज़ाना।

चौराहों पर सजे सजाये,
सारे बच्चे आँख गड़ाये,
नज़र सड़क पर टिकी हुई है,
किसी तरह से बस आ जाये,
जब आई तो मिला खज़ाना,
सुबह सुबह से ही रोज़ाना।

सुबह सुबह सूरज आ जाता,
छत आँगन से चोंच लड़ाता,
कहे पवन से नाचो गाओ,
मंदिर में घंटा बजवाता,
कभी न छोड़े हुक्म बज़ाना,
सुबह सुबह से ही रोज़ाना।

सुबह सुबह आ जाता ग्वाला,
दूध नापता पानी वाला,
मम्मी पापा पूछा करते,
रास्ते में मिलता क्या नाला?
न, न करके सिर मटकाना,
सुबह सुबह से ही रोज़ाना।

सुबह सुबह दादा उठ जाते,
“भेजो चाय” यही चिल्लाते,
कभी समय पर नहीं मिली तो,
सारे घर को नाच नचाते।
बहुत कठिन है उन्हें मनाना।
सुबह सुबह से ही रोज़ाना।

~  प्रभुदयाल श्रीवास्तव

आपको प्रभुदयाल श्रीवास्तव जी की यह बाल-कविता “सुबह सुबह से ही रोजाना कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

मासिक राशिफल मार्च 2024: ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला

मासिक राशिफल नवंबर 2024: ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला

मासिक राशिफल नवंबर 2024: वृषभ, कर्क, सिंह समेत 4 राशियों के लिए नवंबर का महीना …