तिल (सेसमे) - ओम प्रकाश बजाज

तिल (सेसमे) – ओम प्रकाश बजाज

Til - Sesameजाड़े का मेवा है तिल,
सफ़ेद भी काला भी तिल।

अत्यंत गुणकारी है तिल,
ठण्ड से बचाता है तिल।

तिल के लड्डू तिल की गज़क,
और रेवड़ी में पड़ता तिल।

भांति – भांति के पदार्थों में,
मुख्य अवयव होता है तिल।

तिल का तेल निकाला जाता,
कई प्रकार के काम में आता।

कम मात्र बताने के लिए,
तिल भर अक्सर बोला जाता।

तिल का ताड़ बनाना मुहावरा,
बातचीत में प्रयोग में आता।

∼ ओम प्रकाश बजाज

Check Also

मासिक राशिफल मार्च 2024: ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला

मासिक राशिफल नवंबर 2024: ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला

मासिक राशिफल नवंबर 2024: वृषभ, कर्क, सिंह समेत 4 राशियों के लिए नवंबर का महीना …