ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हँस के उस पार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी एक अहसास है
टूटे दिल की कोई आस है
ज़िन्दगी एक बनवास है
काट कर सबको जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है…
ज़िन्दगी बेवफा है तो क्या
अपने रूठे हैं हम से तो क्या
हाथ में हाथ ना हो तो क्या
साथ फिर भी निभाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है…
ज़िन्दगी एक मुस्कान है
दर्द की कोई पहचान है
ज़िन्दगी एक मेहमान है
छोड़ संसार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है…
∼ सावन कुमार
चित्रपट: सौतन (१९८३)
निर्माता, निर्देशक, लेखक: सावन कुमार
गीतकार: सावन कुमार
संगीतकार: उषा खन्ना
गायक: किशोर कुमार, लता मंगेशकर
सितारे: राजेश खन्ना, पद्मिनी कोल्हापुरी, टीना मुनीम
Plot Summary
Shyam is an ambitious man who meets Rukmini, the daughter of a millionaire, and falls in love with her. They get married despite strong opposition from Rukmani’s family. Now Shyam wants to become a father, but Rukmani is not interested in becoming a mother; hence, the relationship between Shyam and Rukmini worsens. Shyam and Rukmini separate. Radha, daughter of Shyam’s employee, brings a ray of hope into Shyam’s life. What happens next forms the climax of the story.