छठ पूजा Chhath Puja

छठ पूजा उद्धरण और सन्देश हिंदी भाषा में विद्यार्थियों और बच्चों के लिए

छठ पूजा उद्धरण और सन्देश [2]

छठ पूजा उद्धरण हिंदी में

  • सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,
    आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
    इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम…
    छठ पूजा को हम सब करे स्वागत…!
  • चाँद को चांदनी मुबारक,
    फूलों को खुशबू मुबारक,
    आपको छठ पूजा मुबारक दिल से…!
  • सुनहरी धुप बरसात के बाद,
    सुनहरी धुप बरसात के बाद,
    थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद,
    उसी तरह हो मुबारक आपको छठ पूजा 2020, छठपूजा 2019 के बाद…
    छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!
  • एक पुरे साल के बाद,
    छठ पूजा का दिन आया है,
    सूर्य देव को नमन कर,
    हमने इससे धूम धाम से मनाया है,
    छठ पूजा की शुभकामनाएँ…!
  • आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
    यह छठपूजा उन्हें सच कर जाए
    आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएँ ,
    छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनएं…!
  • पल पल से बनता है एहसास,
    एहसास से बनता है विश्वास,
    विश्वास से बनते है रिश्ते,
    और रिश्ते से बनता है कोई खास,
    जैसे आप…
    छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनएं…!
  • सदा दूर रहो गम की परछाईयो से,
    सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
    हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
    यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
    छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!
  • कुमकुम भरे कदमो से आये सूर्य देव आपके द्वार,
    सुख सम्पति मिले आपको अपार,
    छठ की सुभकामनाएँ करे स्वीकार…!
  • सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,
    यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
    छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!
  • छठ पूजा के महापर्व पर
    छठ माँ की जय हो,
    धन ,धन, समृद्धि से भरा रहे घर,
    हर कार्य में आपकी विजय हो,
    छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!
  • साथ घोड़ों के रथ पर सवार,
    भगवान सूर्य आये आपके द्वार,
    किरणों से भरे आपका घर संसार,
    छठ पर्व हो आपके लिए समृद्धि का त्यौहार…!
    छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!
  • पूरे हो आपके सरे एआईएम,
    सदा बढ़ती रहे आप की फेम,
    मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
    और मिला आ लोट ऑफ़ फन और मस्ती,
    छठ पूजा की आपको हार्दिक शुभकामनाएं…!
  • निसर्ग को वंदन करें,
    मन में श्रद्धा और स्नेह भरे,
    छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
    आओ दिल से एक दुसरे को याद करे,
    छठ पूजा की शुभकामनाएँ…!
  • छठ पूजा आये बनके उजाला,
    खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,
    हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
    यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला…
    छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!

Check Also

Thanksgiving Day Quotes in English

Thanksgiving Day Quotes In English For Students and Children

Thanksgiving Day Quotes In English: English people often declared a “Thanksgiving” when something good happened. …