पानी बचाओ व जल संरक्षण पर अनमोल विचार व नारे

पानी बचाओ व जल संरक्षण पर अनमोल विचार व नारे

पानी बचाओ व जल संरक्षण पर अनमोल विचार

पानी बचाओ पर अनमोल विचार: पानी हमें और दूसरे प्राणियों को पृथ्वी पर जीवन प्रदान करता है। पानी भगवान का एक सुंदर उपहार है जो उन्होंने हमें दिया है। पृथ्वी पर जीवन को जारी रखना बहुत जरूरी है। पानी के बिना किसी भी गृह पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। पृथ्वी एकमात्र ऐसा गृह है जहाँ पर आज तक जीवन और पानी दोनों विद्यमान हैं।

हमें अपने जीवन में जल के महत्व को समझना चाहिए और जल को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। हमारी पृथ्वी का लगभग 71% भाग जल से घिरा हुआ है जिसमें पीने योग्य पानी की बहुत ही कम मात्रा है। पानी को संतुलित करने का चक्र अपने आप ही चलता रहता है जैसे वर्षा और वाष्पीकरण।

धरती पर पीने लायक पानी की सुरक्षा और कमी की समस्या है। पीने का पानी बहुत ही कम मात्रा में उपलब्ध है। जल संरक्षण लोगों की आदतों से संभव हो सकता है। स्वच्छ जल बहुत से तरीकों से भारत और पूरी दुनिया के लोगों के जीवन को बहुत अधिक प्रभावित कर रहा है। स्वच्छ जल की कमी एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए वैश्विक स्तर पर कोशिशें करनी चाहियें।

  • Always remember to fill the glass up to the need.
    हमेशा याद रखिये गिलास को वहीँ तक भरें जहाँ तक ज़रुरत हो।
  • Teach your kids to respect water so that they can have it later.
    अपने बच्चों को पानी की इज़्ज़त करना सिखाएं ताकि बाद में उन्हें ये मिल सके।
  • Turn off taps while brushing can save water more than you think.
    ब्रश करते वक़्त नल बंद करना जितना आप सोच सकते हैं उससे अधिक पानी बचाता है।
  • Never throw drinking water; always save to have it later.
    कभी भी पीने का पानी फेंकें नहीं; बाद में पीने के लिए हमेशा इसे बचा कर रखें।
  • Use water only when you need as like costly things.
    कीमती वस्तुओं की तरह तभी पानी प्रयोग करें जब आपको उसकी ज़रुरत हो।
  • Start water conservation to prevent future dehydration.
    भविष्य में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए आज से वाटर कंजर्वेशन करें।
  • Save water! Your small step can be the major change.
    पानी बचाओ! आपका छोटा सा कदम एक बड़ा बदलाव ला सकता है।
  • Don’t waste water to harvest it later.
    पानी वेस्ट न करें कि बाद में इसे हार्वेस्ट करना पड़े।
  • The wars of the twenty-first century will be fought over water.
    इक्कीसवीं सदी की लड़ाइयाँ पानी के लिए लड़ी जाएगी।
  • You are 60% water. Save 60% of YOURSELF.
    आप 60% पानी हैं. खुद का 60% बचाएं।
  • Walk in the desert, You will realize the cost of Water.
    रेगिस्तान में चलिए, आपको पानी की कीमत का एहसास हो जाएगा।
  • Waste water today – Live in desert tomorrow.
    आज पानी बर्बाद करिए – कल रेगिस्तान में रहिये।
  • Water Covers about 70% of the surface of the Earth but Only 2.5% is Drinkable. Save Water.
    दुनिया का करीब 70% हिस्सा पानी से ढका है लेकिन कुल पानी का बस 2.5% ही पीने योग्य है. पानी बचाएं।
  • Life will end before water ends.
    पानी ख़त्म होने से पहले जीवन ख़त्म हो जाएगा.
  • Water is the most critical resource issue of our lifetime and our children’s lifetime.
    पानी हमारे जीवनकाल और हमारे बच्चों के जीवनकाल का सबसे महत्वपूर्ण संसाधन मुद्दा है।
  • Don’t make nature cry, keep your water clean.
    प्रकृति को रुलाओ मत, अपना पानी स्वच्छ रखो।
  • Don’t be a leak in the pipeline; Prevent water loss.
    पाइपलाइन की लीक मत बनो; पानी की बर्बादी रोको।
  • It lies on us whether a small tap saves or wastes thousands of litres of water.
    ये हम पर निर्भर करता है कि एक छोटी सी टोटी हज़ारों लीटर पानी बचाती या बर्बाद करती है।
  • Don’t waste so much water that it becomes petrol.
    इतना पानी मत बर्बाद करो कि वो पेट्रोल बन जाए!

पानी बचाओ व जल संरक्षण पर नारे

  • जल है तो कल है।
  • जल ही जीवन है।
  • जल है जीवन की आस…. बचा रहे ये करो प्रयास।
  • पानी है तो जिंदगानी है…
  • जब ना होगा नीर सब होंगे सब गंभीर।
  • जल ही है असली सोना, भूलकर भी इसे न खोना।
  • पानी का सदुपयोग करो, मत इसका दुरूपयोग करो।
  • पानी नहीं बचायेंगे तो सब प्यासे मर जायेंगे।
  • बच्चे, बूढ़े और जवान पानी बचाना सबका काम।
  • पानी की बर्बादी रोकिए।
    बिन पानी होगा क्या सोचिए।।
  • रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून।
    पानी गये ना ऊबरे, मोती मानुष चून।।
  • बूंद-बूंद नहीं बरतेंगे, तो बूंद-बूंद को तरसेंगे।
  • हाथ से हाथ मिलाना है पानी को बचाना है।
  • जल है तो कल है, यह हमारे लिए कुदरत की देन है।
  • जल है जीवन का अनमोल रतन, इसे बचाने का करो जतन।
  • पानी को मानो अनमोल, क्योंकि यही है जीवन का असली मोल।
  • जल संरक्षण की लायें सोच, नहीं तो पानी के लिए तरसेंगे रोज।
  • लाल-पीला हरा-नीला, इस होली खेलेंगे रंग ना हो कर गीला।
  • बारिश के पानी को बचाना है, घरेलू कामों में लगाना है।
  • आओ सब मिलकर कसम खाएं, बूंद-बूंद पानी को बचाएं।
  • जल हमारे लिए सोना है, इसे कभी नहीं खोना है।
  • ना करो पानी को हर समय नष्ट, सहना पड़ेगा जीवन भर इसका कष्ट।
  • दूषित न करो जल को, नष्ट ना करो आने वाले कल को।
  • अगर करना है हमारे भविष्य को सुरक्षित, करना होगा बूंद-बूंद पानी को सुरक्षित।
  • जल को बचाने के लिए दृढ संकल्प लेना है, पानी बचाओ जीवन बचाओं का नारा फैलाना है।
  • नल से टिप-टिप पानी गिरने ना दें, पानी को बर्बाद होने ना दें।
  • स्वस्थ जीवन की अगर कर रहे हो खोज, बचाओ पानी रोज।
  • जल संरक्षण को हमें आज ही अपनाना है, अपने आने वाले कल को पानी की कमी से बचाना है।
  • चलो हम सब मिलकर संकल्प लें, पानी को नीचे न बहने दें।
  • पानी बिना जीवन नहीं, इसका संरक्षण हमारे लिए बोझ नहीं।
  • पानी बचाओ, जीवन बचाओ।
  • पानी की रक्षा, देश की रक्षा।
  • बिना जल जीवन में बदहाली, जल से ही है जीवन में हरियाली।
  • बूंद-बूंद जल से भरती है गागर, गागर से मिलकर बनता है सागर।
  • जल से फसल उगती है, जल से प्यास बुझती है।
  • पानी का रखो मान, देश बनेगा तभी महान।
  • स्वस्थ जीवन के लिए योग करो, पानी का उपयोग करो।
  • पानी बचाओ पर अनमोल विचार

Check Also

Dhanteras Quotes & SMS in English

Dhanteras Quotes and SMS Messages

Dhanteras Quotes & SMS in English: Dhanteras is the first day of the five-day Diwali …