Kiradu Temple, Barmer, Rajasthan किराडू मंदिर, बाड़मेर, राजस्थान

Kiradu Temple, Barmer, Rajasthan किराडू मंदिर, बाड़मेर, राजस्थान

राजस्थान के बाड़मेर जिले में किराडू मंदिर स्थित है। यह मंदिर दुनिया में अपने रहस्यों के लिए विख्यात है। शाम के पश्चात कोई भी यहां रुकने की हिम्मत नहीं करता क्योंकि कहा जाता है कि शाम के बाद यहां ठहरने वाला पत्थर का बन जाता है।

एक कथा के अनुसार कहा जाता है कि वर्षों पूर्व किराडू में तपस्वी साधु अपने शिष्यों के साथ वहां आए। एक दिन साधु अपने शिष्यों को स्थानीय लोगों के सहारे छोड़कर भ्रमण पर चले गए थे। उनके पीछे से शिष्यों का स्वास्थ्य बिगड़ गया। गांव में रहने वाले लोगों ने उन शिष्यों की कोई सहायता नहीं की। एक स्त्री ने उन शिष्यों की मदद की थी। साधु जब वापिस आए तो अपने शिष्यों की इस प्रकार की स्थिति देखकर उन्हें बहुत क्रोध आया अौर उन्होंने गांव वालों को श्राप दे दिया। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का दिल पत्थर का है, वह इंसान बने रहने के योग्य नहीं हैं इसलिए वे पत्थर के बन जाएं।

उस गांव में सिर्फ एक ही स्त्री थी जिसने शिष्यों की सहायता की थी। साधु ने उसे कहा कि आप इस गांव से कहीं दूर चले जाअों नहीं तो आप भी पत्थर की बन जाअोगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जाते समय पीछे मुड़कर मत देखना। साधु की बात मान कर स्त्री वहां से चली गई लेकिन उसके मन में संदेह था कि साधु की बात सच है या झूठ। स्त्री इस बात का सत्य जानने के लिए स्त्री जाते समय पीछे मुड़कर देखने लगी अौर वह पत्थर की बन गई।

किराडू मंदिर से कुछ दूर बसे सिहणी गांव में उस महिला की प्रतिमा को आज भी देखा जा सकता है। इतिहासकारों का मानना है कि किराडू के मंदिरों का निर्माण 11वीं शताब्दी में हुआ था तथा इनका निर्माण परमार वंश के राजा दुलशालराज और उनके वंशजों ने किया था।

The Kiradu temples are located at about 35 km from Barmer and 157 km from Jaisalmer in a town situated in Thar desert in the Indian state of Rajasthan. There are five temples in all and most remarkable of them is Someshvara Temple. These temples feature impressive sculpture and a Solanki style of architecture. The temples are called ‘The Khajuraho of Rajasthan’ due to its erotic architecture. The temples were built during 11-12 century.

Check Also

International Migrants Day: Date, Theme, History, Significance

International Migrants Day: Date, Theme, History, Significance

International Migrants Day: It is observed on 18 December every year to raise awareness regarding …