मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, भिंड, मध्य प्रदेश

मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, भिंड, मध्य प्रदेश

भारत में ही नहीं संपूर्ण विश्व में हनुमान जी के बहुत सारे मंदिर हैं। जहां वह अपने भक्तों की मनचाही इच्छाएं पूर्ण करते हैं। भिंड शहर के इटावा रोड से कॉटनजीन को जाने वाले रोड के किनारे पर श्री मंशापूर्ण हनुमान जी का मंदिर है। जिससे स्थापित हुए लगभग 60 वर्ष हुए हैं। इससे पहले यहां छोटा सा मंदिर था और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित थी। जो पशु अस्पताल के एक कर्मचारी ने विराजित करवाई थी। वर्तमान समय में मंदिर ने आलीशान और शानदार रूप ले लिया है। हनुमान जी के साथ श्रीसीताराम, लक्ष्मण, श्रीहरि विष्ण के संग देवी लक्ष्मी, श्रीराधाकृष्ण और शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठित है। इस मंदिर में हनुमान जी को लिखें जाते हैं प्रार्थना पत्र, मांगी जाती हैं अजब-गजब मन्नतें।

मंशापूर्ण हनुमान जी के पास आते हैं ऐसे प्रार्थना पत्र

  • शादियों का मौसम आरंभ होने वाला है, मेरी शादी सीमा से करवा दो।
  • मैं अन्य लोगों से कुछ हट कर हूं। मेरी नौकरी लगवा दो।
  • मेरे परिवार को एक कर दो, उजड़े संसार को फिर से बसा दो। जो कोई हमें हानि पहुंचाने की कोशिश करे उसका नाश कर दो।
  • वो सदा-सदा के लिए मेरा हो जाए, उस लड़की से हमेशा के लिए उसे दूर कर दो।
  • मुझे पास करवा दो भगवान।
  • मुझे क्लास का मॉनिटर बना दो।
  • मेरे तीनों दुश्मनों का सर्वनाश कर देना।
  • पेपर में अच्छे मार्क्स देना, 80 परसेंट तो दिलवा देना प्लीज।
  • मेरी जानूं मुझे छोड़कर चली गई है, उसे हमेशा खुश रखना।
  • मैं और मेरा प्यार सदा के लिए एक हो जाएं।

प्रत्येक वर्ष यहां सैकड़ों ऐसी अर्जियां हनुमान जी के दरबार में आती हैं। कुछ अजब गजब किस्म की प्रार्थनाएं भी होती हैं। जिनमें लोग अपने दुश्मन का नाम लिखकर उनका सर्वनाश करने की बात भी कहते हैं।

Check Also

चेन्नाकेशव मंदिर, बेलूर, हासन जिला, कर्नाटक

चेन्नाकेशव मंदिर, बेलूर, हासन जिला, कर्नाटक: 103 साल में हुआ था तैयार

चेन्नाकेशव मंदिर Chennakeshava Temple, also referred to as Keshava, Kesava or Vijayanarayana Temple of Belur, …