तरंडा देवी मंदिर, एनएच-5, किन्‍नौर जिला, हिमाचल प्रदेश

तरंडा देवी मंदिर, एनएच-5, किन्नौर जिला, हिमाचल प्रदेश

तरंडा देवी मंदिर: देवभूमि हिमाचल का शायद ही कोई ऐसा गांव या शहर हो जहां कोई न कोई धार्मिक स्थल यहां के लोगों की आस्था और विश्वास को पुष्ट न करता हो। यही कारण है कि इसे देवभूमि कहा जाता है।

Name: तरंडा देवी मंदिर (Taranda Mata Temple)
Location: National Highway 22, Karape, Kinnaur District, Himachal Pradesh 172101 India
Deity: Taranda Devi
Festivals:
Affiliation: Hinduism
Architecture: Hindu Temple Architecture

तरंडा देवी मंदिर, एनएच-5, किन्‍नौर जिला, हिमाचल प्रदेश

जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के किन्‍नौर जिले के एनएच-5 के किनारे स्थित एक तरंडा देवी का मंदिर है। यहां से गुजरने वाली हर गाड़ी यहां रुकती है। रामपुर से करीब 40 किमी दूर इस मंदिर का इतिहास बहुत ही रोचक है। माना जाता है कि इस मंदिर में माथा टेके बिना कोई यहां से नहीं जाता। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो वह कभी यहां से वापस न जा पाएंगा।

आपको बतां दें कि 1962 में भारत का चीन से युद्घ हुआ था। युद्घ खत्म होने पर सेना ने यहां के रास्ते से रोड बनाने की सोची ताकि बॉर्डर तक सेना को गोला बारूद और अन्य सामान पहुंचाया जा सके। कहा जाता है कि पहले रोड सिर्फ रामपुर तक ही था। 1963 में सेना के GREF विंग (अब इस विंग को बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन कहा जाता है) ने यहां सड़क बनाने का काम शुरू किया। यहां तक जब पहुंचे तो रोड आगे बनाना बहुत मुश्किल हो गया। क्योंकि हर रोज यहां चट्टानों के गिरने से किसी न किसी मजदूर की मौत हो जाती थी।

इससे सेना के लोग भी काफी परेशान हो गए। इस बीच तरंण्डा गांव के लोग गांव में बने मंदिर मां चंद्रलेखा के पास पहुंचे। देवी ने बताया कि यहां पर किसी शक्ति का वास है। मैं इस जगह स्‍थापित होना चाहती हूं। यहां मेरे नाम से मंदिर बनाओ सब कुछ ठीक हो जाएगा। बस फिर क्या था सेना के लोगों ने यहां मंदिर बनवाने का काम शरू करवाया और फिर सब कुछ ठीक हो गया।

1965 में मां का मंदिर यहां स्‍थापित कर दिया गया। वहीं, दूसरी ओर तरंडा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चंपे लाल नेगी का कहना है कि उन्हें भी बुजुर्गों से इस बारे में पता चला था। मंदिर की देखरेख अब सेना ही करती है। सेना के जवान ही यहां पूजा पाठ का काम संभालते हैं। यहां से गुजरने वाली हर गाड़ी यहां रुकती है। उसके बाद सब यहां मां के मंदिर में माथा टेकते हैं तब आग बढ़ते हैं ताकि कोई अनहोनी न हो।

ABout Kinnaur District:

Kinnaur surrounded by the Tibet to the east, in the northeast corner of Himachal Pradesh, about 235 kms from Shimla is a tremendously beautiful district having the three high mountains ranges i.e. Zanskar, Greater Himalayas and Dhauladhar, enclosing valleys of Sutlej, Spiti, Baspa and their tributaries. All the valleys are strikingly beautiful. The slopes are covered with thick wood, orchards, fields and picturesque hamlets. The much religious Shivlinga lies at the peak of Kinner Kailash mountain.

Check Also

चेन्नाकेशव मंदिर, बेलूर, हासन जिला, कर्नाटक

चेन्नाकेशव मंदिर, बेलूर, हासन जिला, कर्नाटक: 103 साल में हुआ था तैयार

चेन्नाकेशव मंदिर Chennakeshava Temple, also referred to as Keshava, Kesava or Vijayanarayana Temple of Belur, …