चटपटी पहेलियां छोटे बच्चों के लिए: आसान पहेलियाँ उत्तर सहित

चटपटी पहेलियां छोटे बच्चों के लिए: आसान पहेलियाँ उत्तर सहित

चटपटी पहेलियां छोटे बच्चों के लिए: जीवन में हँसी ढूँढ़ने से ज़्यादा आनंददायक कुछ नहीं है, खासकर जब आप इसे कई लोगों के साथ बाँटते हैं। वह एहसास जब आप बहुत ज़ोर से हँस रहे होते हैं, आपका पेट दर्द कर रहा होता है और हँसी बिल्कुल बेकाबू लगती है? बस इसके जैसा कुछ नहीं है। और कोई भी चीज़ हमें दिमागी पहेली, मनोरंजक मज़ाक या चतुर पहेली से ज़्यादा हँसाती नहीं है, खासकर वे जो छोटे बच्चों के साथ साझा करने के लिए उपयुक्त हों। इसलिए हमने बच्चों के लिए अपनी पसंदीदा पहेलियों की एक सूची तैयार की है जो हँसी की धारा बहाएँगी और सभी को हँसाएँगी।

चटपटी पहेलियां छोटे बच्चों के लिए [08-12-2024]

पहेली 01:

वह कौन-सी चीज है जिसे हानिकारक
होने के बावजूद लोग पी जाते हैं?

उत्तर: 01

गुस्सा

पहेली 02:

क्‍या आपको पता है,
आप हर रोज ऐसी चीज उठाते हो
जिसके बिना आप कहीं जा नहीं सकते?

उत्तर: 02

कदम

पहेली 03:

एक ऐसी चीज,
जिसे जितना भी खाओ पर वह पूरी रहती है?

उत्तर: 03

पूरी

पहेली 04:

चार उंगली और एक अंगूठा
फिर भी हाथ न कहलाता, बताओ कया हूं मैं?

उत्तर: 04

दस्ताने

पहेली 05:

अजीबो-गरीब यह इंसान,
दिनभर दाढ़ी बनाए,
फिर भी उसकी दाढ़ी न जाए।

उत्तर: 05

नाई

पहेली 06:

सुखाने से गीला हो जाता है,
जल्दी से बताओ क्‍या है वह?

उत्तर: 06

तौलिया

पहेली 07:

न हाथ, न पैर, न पंख,
फिर भी हवा में उड़ जाता हूं, क्या हूं मैं?

उत्तर: 07

धुआं

पहेली 08:

गन्दा हूं तो सफेद,
साफ हूं तो काला,
कौन हूं मैं?

उत्तर: 08

ब्लैकबोर्ड

पहेली 09:

तीन रंगों की तीन आंख,
जल्दी से बताओ मेरा नाम?

उत्तर: 09

ट्रैफिक लाइट

पहेली 10:

इन तीन को कभी एक साथ नहीं खा सकते?

उत्तर: 10

ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर

Check Also

Guru Amar Das Jayanti

Guru Amar Das Jayanti: Date, Celebration, Significance, Cards, Quotes

Guru Amar Das Jayanti: Guru Amar Das was the third Sikh Guru in the series …