पहेलियाँ: 30 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

मजेदार पहेलियाँ: 30 पहेलियाँ उत्तर सहित

मजेदार पहेलियाँ: आज हम आपके लिए ऐसी मजेदार पहेलियां लेकर आए हैं! जिनका जवाब हमारे “पशु और पक्षियों” से जुड़ा है! तो अब इन पहेलियों का उत्तर जाना आपके लिए और भी आसान हो जाएगा! तो इंतजार किस बात का आइए और मजे लीजिए “Riddles In Hindi” का।

किसी व्यक्ति की बुद्धि या समझ की परीक्षा लेने वाले एक प्रकार के प्रश्न, वाक्य अथवा वर्णन को पहेली (Puzzle) कहते हैं जिसमें किसी वस्तु का लक्षण या गुण घुमा फिराकर भ्रामक रूप में प्रस्तुत किया गया हो और उसे बूझने अथवा उस विशेष वस्तु का ना बताने का प्रस्ताव किया गया हो। इसे ‘बुझौवल’ भी कहा जाता है।

मजेदार पहेलियाँ: 30 पहेलियाँ उत्तर सहित

1.ऊंट की बैठक,
हिरण की चाल।
एक जानवर,
दुम न बाल।

उत्तर: 1

मेंढक
2.घर हैं कि डिब्बे,
लोहे के पांव।
जल्दी बताओ उस
बस्ती का नाम।

उत्तर: 2

रेलगाड़ी
3.पक्षी देखा एक अलबेला,
पंख बिना उड़ रहा अकेला,
बांध गले में लम्बी डोर,
नाप रहा अम्बर का छोर।

उत्तर: 3

पतंग
4.सिर पर ताज,
गले में थैला।
मेरा नाम बड़ा अलबेला।

उत्तर: 4

मुर्गा
5.देखने में मैं गांठ गंठौला,
पर खाने में बड़ा रसीला।
गर्मी दूर भगाता हूं,
‘पीलिया’ में काम आता हूं।

उत्तर: 5

गन्ना
6.एक अनोखी लकड़ी देखी,
जिसमें छिपी मिठाई ।
बच्चों जल्दी नाम बताकर
जी भर करो चुसाई।

उत्तर: 6

इसका उत्तर भी गन्ना ही है
7.देकर एक झटका,
फांसी पर लटका।
इन्कलाब का शोला,
जिंदाबाद बोला।

उत्तर: 7

8.मुंह पर रखे अपना हाथ,
बोला करती है दिन रात।
जब हो जाती बंद जबान,
लोग ऐंठते उसके कान।

उत्तर: 8

घड़ी
9.एक अनोखा पक्षी देखा,
तालाब किनारे रहता।
चोंच सुनहरी जगमग करती,
दुम से पानी पीता।

उत्तर: 9

दीए की बाती
10.तीन पैर की चम्पा रानी
रोज नहाने जाती।
दाल-भात का स्वाद न जाने,
कच्चा आटा खाती।।

उत्तर: 10

चकला

मजेदार पहेलियाँ: 11 से 30 तक पहेलियाँ

11.चढ़े नाक पर,
पकड़े कान।
बोलो बच्चों – कौन शैतान?

उत्तर: 11

चश्मा
12.तीन मुंह की तितली,
तेल में नहा के निकली।

उत्तर: 12

13.बैसे मैं काला,
जलाओ तो लाल,
फेंको तो सफेद,
खोलो मेरा भेद।

उत्तर: 13

कोयला
14.एक गुफा,
दो रखवाले।
दोनों मोटे दोनों काले।

उत्तर: 14

मूंछें
15.घेरदार है लहंगा उसका,
एक टांग से रहे खड़ी।
सबको उसी की इच्छा होती,
हो बरखा या धूप कड़ी।

उत्तर: 15

छतरी
16.जिसने घर में खुशी मनाई,
मुझे बांध कर करी पिटाई।
मैंजितनी चीखी-चिल्लाई उतनी
ही कस कर मार लगाई।

उत्तर: 16

ढोलक
17.दो अक्षर का नाम मेरा,
रोज पड़े दुनिया को काम।

उत्तर: 17

चाकू
18.पानी पीकर हवा उगलता,
गर्मी में आता हूं काम।
सर्दी में मेरा नाम न लेना,
अब बतला दो मेरा नाम।

उत्तर: 18

कूलर
19.पानी से निकाला दरख्त एक,
पात नहीं पर डाल अनेक।
उस दरख्त की ठंडी छाया,
नीचे कोई बैठ न पाया।

उत्तर: 19

फवारा
20.दिखने में मैं सॉकिया पहलवान,
लेकिन गुणों में हूं बलवान।
शीतल, मधुर और तरल रसीला,
गांठ दार परिधान।

उत्तर: 20

गन्ना

मजेदार पहेलियाँ: 21 से 30 तक पहेलियाँ

21.ऐसी कौन-सी चीज है
जो जागे रहने पर ऊपर रहती
है और सो जाने पर
नीचे गिर जाती है।

उत्तर: 21

पलक
22.काली हूं पर कोयला नहीं,
लंबी हूं पर डंडी नहीं,
डोर नहीं पर बांधी जाती।
मैया मेरा नाम बताती!

उत्तर: 22

चोटी
23.छीलो तो छिलका नहीं,
काटो तो गुठली नहीं।
खाओ तो गूदा नहीं।

उत्तर: 23

बर्फ
24.रात दिन है मेरा,
घर पर तुम्हारे डेरा,
रोज मीठे गीतों
से करती नया सवेरा!

उत्तर: 24

गौरैया
25.कमर कस कर बुढ़िया रानी,
रोज सवेरे चलती है!
सारे घर में घृम-घूम कर
रोज सफाई करती है!

उत्तर: 25

झाड़ू
26.पानी का
मटका, पेड़ पर
लटका, हवाहो या
झटका, उसको
नहीं पटका!

उत्तर: 26

टमाटर
27.ऐसी कौन सी चीज है जो
इंसान के लिए नुक्सानदायी है
लेकिन लोग उसे फिर भी पी जाते हैं!

उत्तर: 27

गुस्सा
28.हम मां-बेटी,
तुम मां-बेटी एक बाग में जाएं।
तीन निम्बू तोड़ कर
साबुत-साबुत खाएं।

उत्तर: 28

नानी, मां और बेटी
29.हरी थी मन भरी थी,
लाख मोती जड़ी थी।
लाला जी के बाग में
दुशाला ओढ़े खड़ी थी।

उत्तर: 29

भुट्ठा
30.हरी डंडी,
लाल कमान,
तौबा-तौबा करे इंसान!

उत्तर: 30

मिर्च

Check Also

2024 की 10+ नई पहेलियाँ उत्तर सहित: हिंदी पहेलियों का संग्रह

10+ नई पहेलियाँ उत्तर सहित: 2024 की हिंदी पहेलियों का संग्रह

10+ नई पहेलियाँ उत्तर सहित: आपने बचपन से ही बहुत से पहेलियाँ पढ़ी और सुनीं …