Majedar Hindi Paheliyan with Answer: बेहतरीन हिंदी पहेलियाँ

Majedar Hindi Paheliyan with Answer: बेहतरीन हिंदी पहेलियाँ

Majedar Hindi Paheliyan with Answer: इस पोस्ट में आपके लिए Hindi Paheliyan का बहुत ही बेहतरीन संग्रह लेकर आये है। यह चुनिंदा हिंदी पहेलियाॅं उत्तरसहित है, जो आपके दिमाग का विकास करने में सहायक सिद्ध होगी। यह Hindi Paheliyan with Answers आपका ज्ञान भी बढ़ाएगी तथा आपका मनोरंजन भी करेंगी। दोस्तो, इन हिंदी पहेली (hindi paheli) को अपने दोस्तो रिश्तेदारो में सांझा कर आप उनके दिमाग की परीक्षा ले सकते हैं।

10+ नई पहेलियाँ उत्तर सहित [24-11-2024]

पहेली 01:

एक बार आवाज दोगे तो – मैं कई बार आवाज वापस दूंगा।
बताओ मेरा नाम।

उत्तर: 01

Echo

पहेली 02:

बोलने के लिए इतने शब्द हैं,
पर फिर भी बोल नहीं पाता हूं।

उत्तर: 02

किताब

पहेली 03:

एक इंसान को मैं दो कर देता।
मैं कौन हूं?

उत्तर: 03

आईना

पहेली 04:

अपने जगह से चिपका रहता,
फिर भी पूरी दुनिया घूमता।

उत्तर: 04

स्टैम्प / डाक टिकट

पहेली 05:

शहर है पर घर नहीं,
जंगल है पर पेड़ नहीं,
नदी है पर पानी नहीं।

उत्तर: 05

नक्शा (Map)

पहेली 06:

इस्तेमाल करने से घिस जाती हूं,
गोल-गोल घुमाने से फिर तेज हो जाती हूं।

उत्तर: 06

पहेली 07: Majedar Hindi Paheliyan

वह कौन है जो बिना पर के उड़ता है
और बिना हाथ के लड़ता है?

उत्तर: 07

पहेली 08:

वह क्या है जो इंसान के लिए हानिकारक है
पर लोग फिर भी उसे पी जाते हैं?

उत्तर: 08

गुस्सा

पहेली 09:

बताओ वो चीज जो न चाहते हुए भी
इंसान खाता है और फिर पछताता है?

उत्तर: 09

धोखा

पहेली 10: Majedar Hindi Paheliyan

लोग मुझे पानी के नीचे खाते हैं,
बताओ जल्दी से मेरा नाम?

उत्तर: 10

गोता

Check Also

Aries Horoscope - मेष राशि

Aries Weekly Horoscope May 2025: Anupam V Kapil

Aries Weekly Horoscope May 2025: The moment you come across an Aries, the first thing that …