हनुमान मंत्र: समस्त संकटों का हरता

हनुमान मंत्र: समस्त संकटों का हरता

हनुमान मंत्र: परम पूज्य हनुमान जिन्हें इस दौर के महान देवता माना जाता है। इन्हें भगवान शिव का अवतारी स्वरूप माना जाता है जिस कारण यह मनुष्य के समस्त संकटों को हर लेते हैं और मनुष्य की बुरे वक्त में रक्षा कर सुख स्मृद्धि प्रदान करते हैं।

हनुमान मंत्र: समस्त संकटों का हरता

मनुष्य को अपने जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं जिनसे बाहर निकलने का रास्ता उन्हें नहीं मिलता तब हनुमान जी के निम्न मंत्र का जाप करने से समस्त परेशानियों का अंत हो जाता हैं। शिव मंदिर में जाकर निम्न हनुमान मंत्र का रुद्राक्ष की माला से जाप करें। मान्यता है कि मंगलवार को हनुमान जी का ध्यान करने से समस्त संकटों को टाला जा सकता है और प्रत्येक मनोकामना की पूर्ति हो जाती है।

आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर!
त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात!!

हनुमान (संस्कृत: हनुमान्, आंजनेय और मारुति भी) परमेश्वर की भक्ति (हिंदू धर्म में भगवान की भक्ति) की सबसे लोकप्रिय अवधारणाओं और भारतीय महाकाव्य रामायण में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में प्रधान हैं। वह कुछ विचारों के अनुसार भगवान शिवजी के ११वें रुद्रावतार, सबसे बलवान और बुद्धिमान माने जाते हैं। रामायण के अनुसार वे जानकी के अत्यधिक प्रिय हैं। इस धरा पर जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें बजरंगबली भी हैं। हनुमान जी का अवतार भगवान राम की सहायता के लिये हुआ। हनुमान जी के पराक्रम की असंख्य गाथाएं प्रचलित हैं। इन्होंने जिस तरह से राम के साथ सुग्रीव की मैत्री कराई और फिर वानरों की मदद से राक्षसों का मर्दन किया, वह अत्यन्त प्रसिद्ध है।

ज्योतिषीयों के सटीक गणना के अनुसार हनुमान जी का जन्म 58 हजार 112 वर्ष पहले तथा लोकमान्यता के अनुसार त्रेतायुग के अंतिम चरण में चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र व मेष लग्न के योग में सुबह 6.03 बजे भारत देश में आज के झारखंड राज्य के गुमला जिले के आंजन नाम के छोटे से पहाड़ी गाँव के एक गुफा में हुआ था।

इन्हें बजरंगबली के रूप में जाना जाता है क्योंकि इनका शरीर एक वज्र की तरह था। वे पवन-पुत्र के रूप में जाने जाते हैं। वायु अथवा पवन (हवा के देवता) ने हनुमान को पालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

मारुत (संस्कृत: मरुत्) का अर्थ हवा है। नंदन का अर्थ बेटा है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान “मारुति” अर्थात “मारुत-नंदन” (हवा का बेटा) हैं।

Check Also

Lord Krishna: Hindu God

Lord Krishna: 8th Incarnation of Lord Vishnu

Lord Krishna: Hindu God Lord Krishna is one of the most popular and worshiped deities …