Hindi Detective Story हिंदी जासूसी कहानी: बेअरिंग की चोरी – पेज 1
अतः राकेश ने महाविद्यालय की शिक्षा के साथ-साथ ही बतौर प्राइवेट जासूस अपनी प्रैक्टिस आरंभ कर दी थी। उसने अपने जंगले के सामने वाले हिस्से में बाकायदा एक दफ्तर भी बना लिया था। जहां पर मुसीबत में फंसे लोग उससे सहायता लेने आते थे।
फिलहाल ‘जर्मेक्स बियरिंग कंपनी‘ के मैनेजिंग डाइरेक्टर पी. कुमार आधे घंटे से उसके दफ्तर में बैठे उसका इंतजार कर रहे थे।
उनसे मिलने के लिए राकेश भी कम्युनिटी सेंटर में चल रहे पुलिस समारोह को छोड़ कर आया था। राकेश को सूचना मिली थी कि पी. कुमार को उस से बहुत जरूरी काम है।
राकेश ने अपनी मोटर साइकिल दफ्तर के बरामदे में खड़ी की। सामने ही पी. कुमार की कार खड़ी थी। गाड़ी के बगल से गुजरते हुए राकेश अपने दफ्तर में पहुंचा। कुमार साहब सोफे पर न बैठ कर बेसब्री से उसके दफ्तर में टहल रहे थे। राकेश को देख कर वह उसकी ओर लपके।
दफ्तर में घुसते ही राकेश बिना किसी औपचारिकता के बोला, “बताइए कुमार साहब, क्या जरूरी काम आ गया है? मुझे कम्युनिटी सेंटर में आप का सेक्रेटरी बुलाने गया था।”
“बेटा, मुझे दुख है कि मैंने तुम्हें अचानक ही तकलीफ दी। मैं 2 घंटे बाद ही विमान से एक सप्ताह के लिए अमेरिका जा रहा हूं। उससे पहले मैं तुम्हें एक महत्त्वपूर्ण केस देना चाहता हूं। हमारी कंपनी विभिन्न मशीनों में लगने वाले एक खास किस्म के बियरिंग बनाती है। ये बियरिंग बहुत महंगे होते हैं। पिछले चोर का पता लगा पाने में असफल रही है। बेटे, तुम इस केस को अपने हाथ में ले लो। मैं तुम्हें मुंहमांगी फीस दूंगा।”
“आप सिर्फ एक हजार रुपए अग्रिम तौर पर खर्चे के लिए दे दीजिए। आप का केस सुलझ जाने के बाद आप अपनी मरजी से जो इनाम देंगे, मैं ले लूंगा,” राकेश ने कहा।
“मंजूर है, तुम शाम को 4 बजे हमारी फैक्टरी में आ कर हमारे जनरल मैनेजर श्रीकांत से मिल लेना। मेरे अमेरिका जाने के बाद वही तुम्हारी मदद करेंगे।”
Private jasoos hu sampark 7499835233
Bhai Iske Aage Ki story ka kya hua.
In the bottom – you can find link to further pages. In total there are 7 pages in this story.