दिवाली की सफाई: सोशल मीडिया से सीखें घर की सफाई के आसान तरीके

दिवाली की सफाई: सोशल मीडिया से सीखें घर की सफाई के आसान तरीके

65 वर्षीय वर्मा जी थे। उनकी दोस्ती एक सुंदर महिला से फेसबुक पर हो गयी। गुड मॉर्निंग, Nice Pic, Wow, से आगे कुछ बातें इनबॉक्स में भी होने लगी। वर्मा जी खुश रहने लगे। रोज़ इधर उधर से फेसबुकिया फूल भेज देते।

एक दिन उनके मन की हो गयी। इनबॉक्स में नंबर मांग लिया महिला ने। अब क्या था। व्हाट्सअप शुरू। जनाब रोमांटिक मैसेज भेजने लगे।

अरे फेसबुक पर महिला आपकी पोस्ट लाइक भर कर ले तो आप स्वयं को शाहरुख खान के अवतार समझने लगते हो। और अगर इस उम्र में फ्रेंड रिक्वेस्ट आ जाये तो कहना ही क्या।

दिवाली की सफाई: हास्य व्यंग्य

खैर…एक दिन महिला ने फ़ोन लगा लिया: “जल्दी आ जाओ… मेरे पति बाहर गए हैं।”

जनाब बिजली की स्पीड से पहुंच गए।

बात शुरू होने से पहले ही वर्मा जी ने पूछा: “तुम्हारे पति आ गए तो?”

महिला बोली: “नहीं आएंगे और अगर आ भी जाएं तो तुम कालीन साफ करने लगना, थोड़ी देर में चले जायेंगे। वरना टेबल, पंखे साफ करते रहना”।

ये बात चल ही रही थी कि डोर बेल बज गई। पतिदेव आ गए।

जनाब वर्मा जी घबरा कर अपना रुमाल निकाल कर टेबल साफ करने लगे। महिला ने झाड़ू, फटका, डस्टर, वाइपर ला कर पटक दिया।

“लो साफ करो”।

पति ने पूछा “कौन है ये”।

पत्नी बोली: “सफाई के लिए हाउसकीपिंग कम्पनी ने भेजा है”।

सफाई चलती रही। एक पुराने कप में सफाई वाले वर्मा जी को चाय भी मिली।

पंखे, खिड़कियों, कालीनों आदि की सफाई के बाद बुरी तरह थके हारे जनाब वर्मा जी बोले: “जाऊं मैडम”।

क्योंकि पतिदेव तो खिसकने का नाम ही नहीं ले रहे थे।

मैडम बोली: “OK”।

हस्बैंड ने कहा, “पैसे कितने देना है”।

पत्नी मुस्कुराते हुए बोली: “इनकी कंपनी में एडवांस जमा कर दिया था”।

बाहर निकलते ही वर्मा जी को उनके मित्र भटनागर साहब मिल गये और छूटते ही बोले.. कर आए सफाई वर्मा साहब… पिछले, साल मुझसे करवाई थी…

फिलहाल वर्मा जी ने अब फेसबुक से दूरी बना ली है…

दीवाली नजदीक है इसलिए सावधान रहें… या फिर रुमाल लेकर सफाई करने के लिए तैयार रहें…जनहित में जारी।

दीपावली की अग्रिम शुभकामनाए!

Check Also

International Animation Day: History, Activities, Interesting Facts

International Animation Day: History, Activities, Interesting Facts

International Animation Day brings the world together to celebrate the magic of animation on October …

Leave a Reply