- देवी-देवताओं की प्रतिमाएं आमने-सामने न रखें, इससे आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया होने लगता है।
- खराब और बंद पड़ा बिजली का किसी भी तरह का सामान न रखें, इससे नकारात्मकता फैलती है। जो पारिवारिक सदस्यों को फलने-फूलने नहीं देती।
- किसी भी तरह की खंडित प्रतिमाएं और फटे हुए ग्रंथ या चित्र आर्थिक परेशानी का कारण बनते हैं।
- टूटा हुआ कांच या टुटे हुए बर्तन होने से बार-बार धन की हानि होती है।
- बंद अथवा खराब घड़ी अच्छे समय को भी बुरे समय में बदल देती है।
- कांटेदार पौधों से सजावट करने पर धन का अभाव बना रहता है।
- आजकल रोजमर्रा की अधिकतर वस्तुएं पैकिंग में आती हैं। इस कारण हर घर में रोजाना काफी कूड़ा निकलता रहता है। दिन भर निकलने वाले ऐसे कुड़े को कभी भी घर के ईशान कोण और मुख्य द्वार के सामने एकत्रित नहीं करना चाहिए। इन दो स्थानों को छोड़कर घर से निकलने वाला सभी प्रकार का कूड़ा-कचरा घर में कहीं पर भी डस्टबिन में रखा जा सकता है।
- मुख्य द्वार के सामने जूते, चप्पल उतारना अशुभ होता है, जो सकारात्मक ऊर्जा को अंदर आने से रोकता है। इसी प्रकार मुख्य द्वार के पीछे भी किसी प्रकार की कोई चीज लटकाना अशुभ होता है।
Check Also
साप्ताहिक टैरो राशिफल दिसंबर 2024: ज्योतिष विशारद राधावल्लभ मिश्रा
साप्ताहिक टैरो राशिफल: टैरो रीडिंग (Tarot Reading in Hindi) एक प्राचीन भविष्यसूचक प्रणाली है जिसका …