वास्तु से पाएं नए साल में खुशियां Vastu Tips to Bring Home Happiness This New Year

वास्तु से पाएं नए साल में खुशियां

वास्तु से पाएं नए साल में खुशियां: आज हम आपको फेंगशुई के आधार पर कुछ ऐसे टिप्स या उपाय बता रहे हैं जो आपके आने वाले साल को बेहतरीन बना सकते हैं। आईये जाने की नए साल को खुशहाल कैसे बनाएं:

वास्तु से पाएं नए साल में खुशियां

  • फेंगशुई के अनुसार घर की साफ-सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। कोई भी उपाय तब तक काम नहीं कर पाएगा जब तक कि आपका घर साफ नहीं होगा।
  • अगर आप चाहते हैं आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी मौजूद रहे तो आपको अपने घर में विभिन्न रंगों का प्रयोग करना चाहिए।
  • इस साल अगर संभव हो तो अपने घर में किसी प्रकार की खुदाई या नया काम ना करवाएं।
  • नए साल के मौके पर घर में सूदिंग संगीत बजाएं। घर के पूर्वी कोने में तेज संगीत बजाना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है।
  • जब भी घर में पोंछा लगवाएं तो उसमें नमक जरूर डालें। ऐसा करने से घर में मौजूद सभी नेगेटिव एनर्जी का विनाश होता है।
  • लाल रिब्बन में धातु के बने 6 सिक्के (फेंगशुई सिक्के) पिरोकर घर की पूर्वी दिशा में टांग दें।
  • घर में फव्वारे या पानी से संबंधित कोई तस्वीर लगाएं, ऐसा करने से आपको फायदा होगा।
  • घर के दक्षिणी भाग में धातु से बनी कोई चीज जैसे – फोटो फ्रेम या कोई मूर्ति रखें। ऐसा करने से पढ़ाई से जुड़े कार्य में मदद मिलेगी। यह आपके फोकस को भी बढ़ाएगा।
  • घर में अग्नि तत्व की मौजूदगी परिवार की खुशहाली के लिए सही नहीं है। इसलिए अपने घर में जल तत्व से संबंधित चीजों का प्रयोग करें। लिहाजा इस नए साल के मौके पर अपने घर में नीले रंगों का प्रयोग अधिक करें।
  • घर में लाफिंग बुद्धा जरूर लाएं, ये हर तरीके से परिवार में खुशहाली लाता है। नए साल अपने घर को यह गिफ्ट जरूर दें।

Check Also

National Philosophy Day: Date, History, Wishes, Messages, Quotes

National Philosophy Day: Date, History, Wishes, Messages, Quotes

National Philosophy Day: This day encourages critical thinking, dialogue, and intellectual curiosity, addressing global challenges …