Vastu tips to get married soon शादी में हो रही है देरी, तो अपनाएं ये उपाय

Vastu tips to get married soon शादी में हो रही है देरी, तो अपनाएं ये उपाय

शादी से नई जिंदगी की शुरुआत होती है। लेकिन कुछ लड़के-लड़कियों की शादी में काफी दिक्कतें आती हैं। किसी के लिए शादी के रिश्ते नहीं आते, तो किसी की शादी की बात बनते-बनते बिगड़ जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बता रहे हैं जिससे आपकी शादी में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं…
  • लड़की का कमरा हमेशा घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। किसी भी स्थिति में यह दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए। इससे जीवन में स्थिरता और शादी में अड़चने आती हैं।
  • अगर मांगलिक होने के चलते विवाह में देरी हो रही है तो कमरे के दरवाजे को लाल या गुलाबी रंग से पेंट करवाएं। इससे मंगल का प्रभाव कम होता है।
  • विवाह योग्य लड़के-लड़कियों के कमरों का रंग डार्क यानी गहरा नहीं होना चाह‌िए। दीवारों का रंग चमकीला, पीला, गुलाबी या सफेद होना शुभ होता है।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार व‌िवाह योग्य कुंवारे लड़कों का कमरा दक्ष‌िण या पश्च‌िम द‌िशा में होना चाहिए।
  • अगर घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में अंडरग्राउंड पानी का टैंक रखा है तो यह शादी में हो रही देरी का एक बड़ा कारण है।
  • एक से अध‌िक दरवाजे वाले कमरे मे सोने से भी शादी के लिए रिश्ते आने में काफी दिक्कतें आती हैं।
  • आपको अपना ब‌िस्तर इस तरह रखना चाह‌िए ताक‌ि सोते समय पैर उत्तर और स‌िर दक्ष‌िण द‌िशा में हो। सोने के इस न‌ियम की अनदेखी से बचना चाह‌िए।
  • विवाह योग्य कुंवारे लड़के-लड़कियों को कभी भी अपने बिस्तर के नीचे लोहे का कोई भी सामान नहीं रखना चाहिए। साथ ही जिन सामानों का अब तक कोई उपयोग न हुआ हो उसे कभी भी बिस्तर के नीचे न रखें।
  • काले रंग के कपड़े और दूसरी चीजों का इस्तेमाल कम करना चाह‌िए।

Check Also

The Phoenician Scheme: 2025 Espionage Black Comedy Film, Trailer

The Phoenician Scheme: 2025 Espionage Black Comedy Film

Movie Name: The Phoenician Scheme Directed by: Wes Anderson Starring: Benicio del Toro, Mia Threapleton, …